Bikaner Live

*एक शाम भेरू बाबा के नाम भजन संध्या का विशाल कार्यक्रम कल*
soni

बीकानेर, 7 अगस्त 2024: भजन संध्या के शौकीनों के लिए एक विशेष आयोजन होने जा रहा है। मास्टर नानू एण्ड पार्टी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम शाम भेरू बाबा के नाम पर किया जा रहा है, जिसमें माताश्री व धर्मपत्नी की याद में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:

– तिथि: 7 अगस्त, बुधवार 2024
– समय: रात्रि 8 बजे से प्रभु इच्छा तक
– स्थान: कुचेरा भैरुजी मंदिर, नागौरी मोहल्ला टोकला हाऊस के पास, पुरानी गिन्नाणी, बीकानेर

इस कार्यक्रम में मास्टर नानू नवदीप बीकानेरी कान्हा बीकानेरी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजक डॉ प्रेमरंतन सैनी ने बताया कि यह कार्यक्रम शाम भेरू बाबा के नाम पर किया जा रहा है और इसमें भजन संध्या के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

यारियां लंगोटिया ग्रुप ने सभी भजन प्रेमियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। यह एक अविस्मरणीय अनुभव होगा, जिसमें भजनों की प्रस्तुति के साथ-साथ सांस्कृतिक( विभिन्न झांकियां का प्रदर्शन) कार्यक्रमों का भी आनंद लिया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन एंकर विनय हर्ष करेंगे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!