नोखा यहां उपखंड स्तरीय सामूहिक राजकीय मुख्य समारोह 78 वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार 15 अगस्त को राजकीय बाबा छोटू नाथ विद्यालय प्रांगण में उपखंड अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट गोपाल जांगिड़ के मुख्य आतिथ्य वे नोखा नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा की अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम में नोखा तहसीलदार चंद्रशेखर टांक, पुलिस उपअधीक्षक हिमांशु शर्मा थाना, अधिकारी सी , आई,हंसराज लूणा वशिष्ठ अतिथि थे मुख्य अतिथि श्री जांगिड़ द्वारा प्रातः 9:15 पर ध्वजा रोहण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सहस्त्र सलामी दी गई और परेड का निरीक्षण किया।
*नया प्रशासन नई व्यवस्था*
नोखा उपखंड अधिकारी और तहसीलदार कुछ समय पूर्व ही नोखा में आए हैं दोनों उच्च अधिकारियों के द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर कई नई व्यवस्थाओं को जन्म दिया है नोखा में यह पहला अवसर है की मुख्य अतिथि द्वारा तिरंगा सहित सजे धजे वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया।
इसी के साथ ही कई और व्यवस्था में बदलाव करते हुए तीन टुकडी के बजाय 11 टुकड़ियों के द्वारा सलामी देना , विद्यालयों में संस्कृती कार्यक्रम के लिए स्थान में बदलाव करते हुए मंच से नीचे खुले मैदान में संचालित करवाया गया ।
अब तक पहले प्रथम दितीया और तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यालय को पुरस्कृत किया जाता था ।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थीयो की सभी सात टीमों को उपखंड प्रशासन द्वारा 1100, 1100 सो रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाता था,लेकिन इस बार सभी विद्यालय को पुरस्कृत किया गया पहली बार परिसर में मुख्य अतिथि सहित प्रशासन में पुलिस प्रशासन के द्वारा मां के नाम पेड़ लगाओ के आह्वान पर वृक्षारोपण किया गया ।
नोखा के कवलीसर गांव के भगवंतसिंह राजपूत भारत-पाकिस्तान के युद्ध में शहीद हुए की वीरांगना श्रीमती आशा कंवर का सम्मान करने के लिए उनको गाड़ी भेजकर लाया गया । ज्यु ही वीरांगना मंच पर पहुंची उनके सम्मान के लिएं मुख्य अतिथि सहित आसन पर बैठे सभी अधिकारी खड़े हो गए और उन्हें शॉल ओढ़ाकर कर उनका सम्मान किया और उन्हें उनके गांव कवलीसर स सम्मान के साथ वापस पहुंचाया। वीरांगना के सम्मान के दौरान सभी भाव विभोर हो गए समारोह के दौरान 71 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया मुख्य अतिथि उप जिला कलेक्टर गोपाल जांगिड़ व अध्यक्षीय अद्बोधन में उपखंड क्षेत्र में नोखा नगर वासियों को बधाई देते हुए अधिकारो के साथ-साथ कर्तव्य का पालन करने सहित शहीदों को नमन करने के बाद राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने और मां के नाम एक पेड़ लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा आज देश दिन प्रतिदिन आगे बढ़ता जा रहा है प्रधानाचार्य ने सभी का आभार जताया। नोखा नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा जो पिछले 18 दिनों से उपवास के बावजूद कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी ने उनकी सता पूछी और उनकी स्वास्थ्य की कामना की ।