Bikaner Live

धरना अस्थाई रूप से समाप्त
soni

*किसमीदेसर बचाओ संघर्ष समिति*

*मेघवालों का मोहल्ला किसमीदेसर द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने में आज 14वें दिन प्रशासन और धरनार्थियों के बीच कुछ मांगों पर सहमति बनाने के कारण संगत समिति ने आज 14 दिन धरना अस्थाई रूप से समाप्त कर दिया*
*1.जिस पर तुरंत प्रभाव से मोहल्ले में बरसात होने पर *तत्काल दो पंप सेट लगाकर* *पानी की निकासी की कार्रवाई की जाएगी*
*2. किसमीदेसर बचाओ संघर्ष *समिति  के द्वारा चिन्हित स्थल पर गंदे पानी और बरसाती पानी की निकासी के लिए ट्यूबवेल का निर्माण किया जाएगा*
*3.मेघवालों के मोहल्ले के मानक गेस्ट हाउस की ओर जा रही नाले का पक्का निर्माण कर और गहरा बनाया जाएगा तथा तथा गंदे पानी व बरसाती पानी तथा सीवर लाइन के स्थाई समाधान के लिए दो माह में स्थाई समाधान  किया जायेगा इस हेतु राज्य सरकार की प्रशासनिक स्वीकृति अनुसार 100 करोड रुपए का प्रोजेक्ट बनाने के निर्देशों द्वारा बनाई जाने वाली डी पी आर  में किसमीदेसर क्षेत्र को सम्मिलित करने का विनिश्चय किया*
*जिस पर सभी धरनार्थियों ने अपनी सहमति जताई तथा प्रशासन को अगले तीन माह में मोहल्ले की पांच में से शेष रही मांगों का स्थाई समाधान नहीं होने की सूरत में दोबारा जिला कलेक्टर पर धरना लगाने का भी ऐलान किया*
*संघर्ष समिति विशेष रूप से संघर्ष के साथी बनने वाले वालों में गोविंद राम मेघवाल पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल मुख्य सलाहकार हनुमान मल गर्ग सेवा निवृत (जीएम) वार्ड पार्षद नंदकिशोर गहलोत मीडिया प्रभारी एडवोकेट लालचंद मेघवाल जेठाराम मेघवाल आंबासर फूसाराम कड़ेला पूर्व पार्षद हजारी मल देवड़ा खादी मंत्री रेवंत राम जनागल रामलाल गर्ग बद्री प्रसाद गहलोत नथमल चंदल सुभाष चंदल रवि पंडित घनश्याम दावा मनोज चंदल रामराम पडिहार प्रभु काका राकेश गहलोत भागीरथ जनागल सीताराम जनागल चैनाराम जनागल सोहनलाल जनागल कैलाश जनागल प्रेम चंद जनागल महेश गर्ग ओमप्रकाश गर्ग सुरेंद्र पेंटर पेमाराम ब्रामण नरसिंह गर्ग कालूराम जनागल मनोज चंदल गोविंद जनागल हार्दिक जनागल अखाराम जनागल पूराराम जनागल प्रभु कारक पवन गर्ग महेश गर्ग भींयाराम जनागल रामचंद्र जनागल महिला शक्ति के रूप में निर्मला परिहार गंगा सुशीला जनागल संतोष जनागल कलावती जनागल संतोष जनरल सुशीला  जनागल गीता गर्ग पुनी जनागल चंदा जनागल परेश्वरी जनागल मघी जनागल कलावती जनागल का विशेष योगदान रहा तथा आज मीडिया प्रभारी लालचंद मेघवाल ने कहा कि हमारी पांच सूत्री मांगों का जब तक प्रशासन स्थाई समाधान दो माह में पूरा नहीं करने की सूरत में दोबारा धरना जिला कलेक्ट के आगे लगाकर आंदोलन किया जाएगा जो संघर्ष समिति का सबसे बड़ा धरना होगा आज धरना स्थल पर किशमीदेसर सहित आस पास क्षेत्र से आए सैकड़ो  की तादाद में क्रांतिकारी उपस्थित रहे l खबर लिखे जाने तक धरना अस्थाई रूप से धरना समाप्त कर दिया गया ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!