बीकानेर महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना बीकानेर ग्रामीण द्वारा नापासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाने की शुरुआत की गई। आज दिनांक 4 सितंबर को एनीमिया पर जागरूकता तथा एनीमिया की आयुर्वेद से उपचार व रोकथाम पर आधारित कार्यक्रम किया गया जिसके तहत बाल विकास योजना अधिकारी नवरंग मेघवाल ने बताया कि सितंबर पूरे माह के दौरान पोषण जागरूकता, एनीमिया रोकथाम, पोषण भी पढ़ाई भी, स्तनपान, स्थानिय खाद्यान्न का उपयोग करते हुए आहार में विविधता, संतुलित भोजन, स्वस्थ जीवनचर्य व पर्यावरण संरक्षण इत्यादि थीम के साथ पूरे माह के दौरान प्रत्येक आंगनवाड़ी पर गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसी थीम के तहत आज की गतिविधि एनीमिया की रोकथाम व आयुर्वेद से उपचार के तहत विशेषज्ञ बीकानेर से पधारे डॉक्टर कौशल्या सैनी ने अपना उद्बोधन देकर एनीमिया के संबंध में जागरूकता रोकथाम के उपचार के बारे में विस्तृत रूप से बताया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास विभाग के जिला उपनिदेशक श्रीमान सुभाष बिश्नोई उपस्थित रहे। जिन्होंने पोषण माह के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों को प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर जन आंदोलन के रूप में जोड़कर मनाए जाने हेतु निर्देश दिए। तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी ने पोषण माह की 6 थीम के आधार पर पोषण गतिविधियों की विस्तृत चर्चा की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच सरला तावनिया ने की। उन्होंने भी पोषण माह के दौरान आयोजित होने वाली प्रत्येक गतिविधि में आंगनबाड़ी केंद्र पर भरपूर सहयोग करने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम के तहत पोषण रंगोली बनाई गई तथा तिरंगा भोजन थाली का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात श्रीमान उपनिदेशक , सरपंच महोदय और सीडीपीओ नवरंग मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर पोषण रैली को मुख्य बाजार से होते रवाना किया, जिन्होंने पोषण नारों के आह्वान के साथ मुख्य बाजार से होती हुई पोषण रैली निकाली।कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक रेखा सांखला, सुनीता गोड, हेमलता चारण बीसी राकेश काला ,डीसी भंवरलाल, रतिराम जी सरपंच प्रतिनिधि ,आयुष विभाग से पधारे डॉक्टर कौशल्या सैनी, डॉक्टर नीलम तथा आईसीडीएस विभाग से 100 से अधिक कार्यकर्ताओं, हेल्पर तथा माता बहनों ने भाग लिया।