Bikaner Live

27सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक बॉक्स क्रिकेट का आयोजन
soni

बीकानेर: रुद्र स्पोर्ट्स अकैडमी द्वारा बॉक्स क्रिकेट शोडाउन 2024 सीजन-2 का पोस्टर विमोचन किया गया। क्लब के कार्तिक जोशी ने बताया की युवाओं का क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट के प्रति जुनून को देखते हुवे 27सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक बॉक्स क्रिकेट का आयोजन शहर के हार्ट पुष्करणा स्टेडियम में किया जाएगा।
52 भैरव मंदिर के उस्ताद जी का आशीर्वाद प्राप्त कर की आयोजन की शुरुआत।
पोस्टर विमोचन के दौरान लालजी किराडू(गुरुजी), राजेश जी चुरा, रामकिशन जी आचार्य, मोटूलाल जी हर्ष मौजूद रहे।
आयोजन कमेटी से जुड़े सभी सदस्यों में
फॉर्म के लिए मची होड*
क्लब के राहुल पुरोहित ने बताया कि युवाओं में टीम भरने की होड मची है और क्लब द्वारा पहले आओ पहले पाओ की पॉलिशी लागू की गई है फॉर्म भरने की शुरुवात 12 सितंबर 2024 से अंतिम तिथि 20 सितंबर 2024रहेगी !
विजेता और उत्कर्ष खिलाड़ियो पर पैसो व पुरस्कारो की होगी बारिश
क्लब के सदस्य देवेंद्र जोशी, हितेश पुरोहित और तरुण जोशी ने बताया की विनर टीम को 25000/- रनर अप टीम को 15000/- कैश व टीम को पुरस्कार दिये जायेगे। मेन ऑफ़ दी मैच व सीरीज , बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन इसके अलावा दर्शकों के लिए भी आकर्षक पुरस्कार व कैश राशि रखी जायेगी।
फॉर्म प्राप्ति स्थल
Joshi general store, opposite geeta ramayan paathsaala.
राहुल पुरोहित- 9024769083
देवेंद्र जोशी -7023709567
तरुण जोशी- 7728802665
हितेश पुरोहित -7742186283
कार्तिक जोशी -9057235757

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!