Bikaner Live

हरियाली की माँओं ने ली जिम्मेदारी, जो महिलाएं घरों में तुलसी की पूजा करती हैं, अब वे 1000 पौधों को संजो रही हैं
soni

बिकानेर के किसमीदेसर स्थित राधा नगर कॉलोनी में रोटरी क्लब अपराइज द्वारा चलाए गए वृक्षारोपण अभियान में उस वक्त नया जीवन भर गया, जब शहर की शिक्षित, प्रोफेशनल और घर-परिवार की ज़िम्मेदारी निभा रही महिलाओं ने पर्यावरण की भी ‘माँ’ बनने का संकल्प लिया। घरों में तुलसी की पूजा करने वाली इन महिलाओं ने अब 1000 तुलसी जैसी पौधों की परवरिश का जिम्मा लिया है, वो भी अपने व्यस्त जीवन के बीच।

रोटरी अपराइज की प्रेरणादायक सदस्याएं—रुचि दफ्तरी अध्यक्ष, शिवाली कोठारी, गजल बोथरा और अंजलि गुप्ता ने पूरे अभियान को न केवल नेतृत्व दिया बल्कि खुद ज़मीन पर उतर कर पौधे लगाए, मिट्टी तैयार की और स्थानीय महिलाओं और बच्चों को पर्यावरण की जिम्मेदारी में साझेदार बनाया।

इन 1000 पौधों में आम, जामुन, नीम, अनार और शहतूत जैसे फलदार व औषधीय वृक्ष शामिल हैं। पौधों की देखभाल के लिए एक माली परिवार की सहायता ली जा रही है, लेकिन इन पेड़ों की असली संरक्षक वे महिलाएं बन चुकी हैं जो दिन में ऑफिस संभालती हैं, शाम को घर और अब सुबह-सवेरे हरियाली की गोद भी पाल रही हैं।

यह अभियान सिर्फ वृक्षारोपण नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक आंदोलन है जिसमें महिलाएं नेचर की न्यू लीडर्स बनकर उभरी हैं। इनका संदेश स्पष्ट है—”हम समाज को ही नहीं, धरती को भी संवार सकती हैं।”

रोटरी क्लब अपराइज ने इस कार्यक्रम को केवल एक सप्ताह तक चलने वाली पहल नहीं रहने दिया, बल्कि यह हरियाली का ऐसा आंदोलन बना दिया है जो आने वाले वर्षों तक बिकीनेर की सांसों को शुद्ध करेगा।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
13:55