Bikaner Live

*साइबर क्राइम व ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए व्याख्यान का आयोजन -राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय *
soni

बीकानेर दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व इकाई द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय एकदिवसीय शिविर में साइबर क्राइम व

ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ . अभिलाषा आल्हा व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से की गई । प्राचार्य महोदय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम व ऑनलाइन ठगी से बचाव की महती आवश्यकता है। कार्यक्रम में पधारें मुख्या वक्ता आर .पी .एस . मानाराम गर्ग , उप-अधीक्षक साइबर पुलिस थाना, बीकानेर ने आम जनता के साथ होने वाले विभिन्न साइबर अपराधों को वीडियो के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया । श्री गर्ग ने स्वयंसेवकों को बताया कि अगर आपके साथ कोई साइबर क्राईम की घटना होती है तो आप अपने नजदीकी थाने में शिकायत कराये या राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करावे या

cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते है। साइबर विशेषज्ञ पुलिस निरक्षक गोविन्द व्यास ने अपराधियों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके किस तरह से ठगी की जा रही है उसको वीडियो के माध्यम से बताया तथा ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके बताएं व उन्होंने छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहने के अनेक गुर बताएं। साइबर थाने से पधारे प्रोग्रामर शिव कुमार शर्मा ने मोबाइल एप ट्रूकॉलर व व्हाट्सएप का सावधानीपूर्वक उपयोग करने व स्नैपचैट का पूर्णतय बंद करने की राय दी। बैंक के नाम पर की जाने वाली ठगी की जानकारी,क्रेडिट वह डेबिट कार्ड के लेनदेन की सीमा निर्धारण की जानकारी , अपने पिन नंबर ओटीपी शेयर ना करने, एटीएम फ्रॉड से सावधान रहने, फेसबुक इंस्टाग्राम पर घर बैठे पैसे कमाने वाले जालसाजों से सावधान रहने, धोखेबाजों से सतर्क रहने, बीमा कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले करोड़ों रुपए के झांसे से बचाव के बारे में बताया। प्रोग्रामर शिवकुमार शर्मा ने साइबर ग्रूमिंग , हनी ट्रैप फिशिंग , डीप फेक आदि के बारे में विस्तार से बताया तथा तथा स्वयंसेवकों एवं छात्राओं से अनुरोध किया कि यदि आपके साथ साइबर ठगी की घटना होती है तो आप संचार साथी पोर्टल व चक्षु पोर्टल पर जाकर इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक डॉ .हेमेंद्र अरोड़ा ,राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति प्रभारी डा . मंजू मीणा , राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी इकाई प्रथम डॉ विनोद कुमारी , इकाई द्वितीय डॉ .हिमांशु कांडपाल सहित वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ अच्छन राठौड़ , डा शशि वर्मा , डा. सीमा ओझा , सुश्री अमृता सिंह , कर्मचारी गण श्री शक्ति सिंह, श्रीमती तनुजा कंवर सहित स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय की छात्राएं भी उपस्थित रहीं । कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों में नाश्ता वितरित किया गया ।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!