Bikaner Live

श्री जैन पब्लिक स्कूल में STEAM Fair सृजन वृहद स्तर पर विज्ञान, तकनीक, कला, संस्कृति, गणित एवं AI के अद्भुत संगम का प्रदर्शन
soni

श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर में Steam Fiar सृजन A Tapestry of Innovation प्रदर्शनी से सम्बन्धित अत्याधुनिक तकनिक एवं कृत्रिम बुद्धिमता से निर्मित AI Project तथा कला संस्कृति, भारतीय धरोहर एवं विभिन्न विषयों को परिभाषित व परिचालित करने वाली शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक बीकानेर पश्चिम श्रीमान जेठानन्द जी व्यास, सम्मानित अतिथि डिविजनल कमिशनर बीकानेर IAS वन्दना जी सिंघवी, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति एवं समाज सेवी श्रीमान पदम जी दफ्तरी, विद्यालय अध्यक्ष श्रीमान विजय कुमार जी कोचर, सचिव C.A. माणक कोचर, CEO श्रीमती सीमा जैन, प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी एवं अन्य प्रबन्धक समिति सदस्यों द्वारा माँ शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना से हुआ। पधारे हुए सभी माननीय अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार तिलक, शॉल, माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट देकर किया गया।
SJPS प्रतिभाओं ने अथक प्रयास करते हुए लगभग वृहद स्तर पर विज्ञान, तकनीक, कला, संस्कृति, गणित एवं AI के अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, जिसकी भूरी-भूरी सराहना सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने की। SJPS प्रदर्शनी सभी को हैरत अंगेज करने, ज्ञान वृद्धि, कौतुक एवं कौशल को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुई। मिनी म्यूजियम में प्राचीन वस्तुओं को संजोया गया जिसका मुख्य केन्द्र ‘‘सिक्को एवं नोटों का साम्राज्य’’ प्राचीन सजावटी सामान, वस्त्र, ग्रन्थ इत्यादी रहे।
I.T. विभाग द्वारा ‘कहाँ से कहाँ तक’ के सफर नामें में ‘सामान्य जीवन शैली’ व पत्थर के घर्षण से रोबोट के बटन के जरिये दिखाया गया। खेल गतिविधियों में कौन बनेगा करोड़ पति आक्रषण का केन्द्र रहा। ज्ञान बांटे रोबोट से आगुन्तकों ने अपनी समस्याओं के समाधान व प्रश्नोत्तरी खेल कर प्रसन्न हुए। ‘न्यूटन सेफ्टि ईड़िकेटर’ सुरक्षा की दृष्टि से बेहतरीन उपयोगी प्रोजेक्ट रहा।
विज्ञान विभाग ने ग्लोबल वार्मिगं से सुरक्षा, लेजर रे सिक्योरिटि, डे नाईट वर्किंग मॉड़ल, सोलर पेनल, हाईड्रों इलेक्ट्रिक डेम, फेशज ऑफ मुन, ईफेक्ट ऑफ स्मोकिंग इत्यादी ने सभी का ध्यानाकर्षण कर जीवन संदेश प्रचारित किया।
गणित विभाग ने कॉर्डिनेट ज्योमेट्री, प्रोबेवीलिटी, टाईप्स ऑफ ऐन्गल एवं अंकों के खेल में सब को विचार मंथित किया। अंग्रेजी, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास आदि अनेक विषयों से सम्बन्धित ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किये गये।
जैन धर्म के तीर्थांकर और उनके संदेशों को अहिंसा गैलेरी की झलक एवं ‘आपणों बीकाणो’ कक्ष प्रदर्शनी मनमोहने वाली रही।
मुख्य अतिथि: विधायक, बीकानेर पश्चिम जेठानन्द व्यास ने कहा कि SJPS प्रतिभाओं को निखारने वाली शैक्षिक संस्था है। ऐसे आयोजन बच्चों में नवाचार एवं उद्यमिता कौशल में बढ़ोतरी करते है।
सम्मानित अतिथि डीविजनल कमिशनर, बीकानेर IAS वंदना जी सिघवी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के मौलिक विकास एवं रचनात्मक कौशल हेतु ऐसे आयोजन जरूरी है योजनाएं बनाना और उनकी सही क्रियान्विति से ही सफलता संभव है।
विशिष्ट अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी श्रीमान पदम जी दफ्तरी ने बीकानेर जिले में SJPS जैसी स्कूल होना गौरव की बात कहते हुए उत्तरोतर विकास के लिए शुभकामनाएं दी।
शाला अध्यक्ष विजय कुमार जी कोचर ने संस्था के विकास हेतु अभिभावकों एवं समाज संहयोगियों के सकारात्मक सोच के लिए आभार व्यक्त किया।
सचिव श्री माणक जी कोचर ने STEAM शब्द को परिभाषित करते हुए सभी सम्मानित अतिथियों एवं अभिभावकों को अपना अमुल्य समय निकाल कर बच्चों की हौंसला अफजाई करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
C.E.O. श्रीमती सीमा जैन ने बढ़ती हुई आधुनिकता के साथ शैक्षिक समावेश एवं परिवर्तन से विद्यार्थियों का पथ पदर्शन करने एवं प्रायोगिक कौशल हेतु समय-समय पर ऐसी प्रदर्शनी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी विद्यालय के कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी के अथक प्रयास के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
03:10