Bikaner Live

ओकिनावां शोरिन रियु जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन
soni

बीकानेर जिला कराटे डु एसोसिएशन के तत्वाधान में 06 अक्टुबर 2024 को ओकिनावां शोरिन रियु जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे प्रेक्षाग्रह में किया गया। आयोजन सचिव सेंसई विवेक अग्रवाल ने बताया की एक दिवसीय इस कराटे प्रतियोगिता में बीकानेर जिले से 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डा. आशीष कुमार, डीआरएम, बिकानेर विशिष्ट अतिथि श्री सुधीश जी शर्मा, अध्यक्ष कन्हैया मिश्रा एवं श्रीमती संगीता ने द्वीप प्रज्वलन कर किया गया।

जनरल सेक्रेटरी सेंसई रियाजुद्दीन अंसारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के पदक विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिये हुआ है। विभिन्न आयु वर्ग के अलग अलग वर्ग में 255 मेडल दिए गये जिसमें बीकानेर मार्शल आर्ट एकेडमी, जय नारायन व्यास कालोनी प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर वी.ए. मार्शल आर्ट एकेडमी, मुरलीधर व्यास कालोनी एवं आर.बी. के मार्शल आर्ट एकेडमी, उदयरामसर तृतीय स्थान पर रही। लड़कीयों में बेस्ट फाइटर का अवार्ड गार्गी सुधार एवं लड़कों में देवेंद्र सिंह राठौड़ को दिया गया।

समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री शांतिलाल जी बोथरा, डॉ. अबरार पंवार, डॉ. अर्पीता गुप्ता, डॉ. रित्विक अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ. अमित पुरोहित ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों के लिये मेडिकल व्यवस्था मोहित तवंर के द्वारा की गई। विरेन्द्र प्रताप, सेंसई अरुण, सेंसई राजेंद्र, आरव आदि ने सहयोग दिया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!