Bikaner Live

*विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के साथ समाज कल्याण सप्ताह का हुआ समापन*
soni

बीकानेर, 7 अक्तूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के समाज कल्याण सप्ताह का सोमवार को समापन हुआ। अंतिम दिन विशेष योग्यजन कल्याण दिवस मनाया गया। सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान द्वारा संचालित सेवाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में सेवाश्रम-1 के आवासित मूक बधिर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान दो दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र एवं दो दिव्यांगजनों को मानसिक विमंदित किट का निःशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का गायन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं न्याय विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष वाई. के. शर्मा, सहायक निदेशक डॉ. अरविन्द आचार्य, भीष्म कौशिक और अनुराधा पारीक आदि उपस्थित रहे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के अवसर जिले के सभी ब्लॉक कार्यालयों में विशेष योग्यजनों के कल्याणार्थ योजनाओं-मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना-2024, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, सुखद दाम्पत्य जीवन योजना एवं संयुक्त सहायता योजना के आवेदन हेतु शिविर आयोजित किए गए।
ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान द्वारा संचालित अपना परिवार मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, बादनूं में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बौद्धिक दिव्यांगजनों को फल वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला परिवीक्षा कारागृह कल्याण अधिकारी नंद किशोर राजपुरोहित, सरपंच मालाराम, पूर्व सरपंच नवरतन घिंटाला, श्रीराम सारस्वत और रामेश्वर बिश्नोई आदि उपस्थित रहें।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!