Bikaner Live

*राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिटः नोखा के 10 भावी निवेशकों ने 160 करोड़ के निवेश की जताई सहमति, 500 को मिलेगा रोजगार*
soni

बीकानेर, 7 अक्टूबर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेट समिट के जिला स्तरीय कार्यक्रम से संबंधित बैठक सोमवार को नोखा के जिला उद्योग संघ कार्यालय में हुई। बैठक में रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी शर्मा और जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त सुरेन्द्र कुमार ने समिट से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय समिट 9 से 11 दिसम्बर तक जयपुर में होगी। इससे पूर्व जिला स्तरीय समिट का आयोजन 13 नवंबर को लक्ष्मी निवास पैलेस में होगा। इसके संबंध में जिले के निवेशकों को निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी श्रृंखला में नोखा के दस निवेशकों ने 160 करोड़ रुपये के निवेश की सहमति जताई। इससे लगभग पांच सौ लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तर पर बैठक आयोजित की गई। इसमें जिले भर के निवेशकों के साथ संवाद हुआ तथा एमओयू चिन्हित किए गए। उन्होंने बताया कि जिले के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी ऐसी बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नोखा उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल जैन, राजेश अग्रवाल, राजेश झंवर, गजेन्द्र पारख, दीपक राठी, मोहित धारणिया, जुगल झंवर आदि मौजूद रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!