Bikaner Live

शिखा,यज्ञोपवीत (जनेऊ) के साथ छेड़छाड़ जैसी अप्रिय घटनाओ पर विप्र समाज का आक्रोश !!, विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर (शहर) द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन !!
soni

बीकानेर – १४ अक्टूबर २०२४- विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर द्वारा राष्ट्रीय सचिव ज़ोन प्रभारी भँवर पुरोहित एवं प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत के संयोजन में ज़िला कलेक्टर के मार्फ़त मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर ध्यानाकर्षण करवाया की राजस्थान प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान परीक्षार्थियों के साथ होने वाली जाँच प्रक्रिया को सरकार संज्ञान में लेकर तुरंत प्रभाव से प्रक्रिया में नवीनीकरण किया जाएँ !!

ज़िला संगठन महामंत्री पंकज पीपलवा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में परीक्षार्थियों की जांच प्रक्रिया से विप्र एवं सर्व समाज में आक्रोश व्याप्त है। इस जाँच प्रक्रिया में नवीनीकरण की माँग हेतु विफ़ा युवा प्रकोष्ठ द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया है !!

युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में केंद्रों पर जांच के नाम पर धर्म संस्कार विरोधी घटना शिखा, यज्ञोपवीत (जनेऊ) के साथ छेड़छाड़ एवं विवाहिता के सुहाग प्रतीक उतरवाने सहित अप्रिय अमानवीय असंवेदनीय व्यवहार से सनातनी आस्था पर चोट है जो कि न्यायोंचित व्यवहार नहीं है।

ज़िलाध्यक्ष किशन जोशी ने कहा कि विफ़ा सरकार से मांग करता है कि इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेवे और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर जांच प्रक्रिया में न्यायोचित मानवीय संवेदना से परिपूर्ण परीक्षार्थियों के साथ व्यवहार करें ।
इस अवसर पर नवनीत पारीक(महामंत्री) श्री प्रकाश उपाध्याय(वरिष्ठ उपाध्यक्ष) युवराज व्यास(उपाध्यक्ष) सौरभ शर्मा(उपाध्यक्ष) सौरभ पारीक(उपाध्यक्ष) हिमांशु सारस्वत(उपाध्यक्ष) गोपाल पुरोहित(उपाध्यक्ष) राम कुमार जोशी(सदस्य) विजय पाईवाल(प्रदेश उपाध्यक्ष) नारायण पारीक (प्रदेश सचिव),रमेश उपाध्याय (प्रदेश भर कार्यालय मंत्री),दीपक हर्ष (प्रदेश संगठन महामंत्री),रामस्वरूप हर्ष(मजदूर प्रकोष्ठ अध्यक्ष),सुभाष पुरोहित,कैलाश सारस्वत(जिला उपाध्यक्ष),सामाजिक समरसता प्रकोष्ठ से देवेंद्र पवार सहित ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहें !!

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!