Bikaner Live

हृदय स्थल कोटगेट से सट्टा बाजार तक नालों का पुनर्निर्माण हेतु निरीक्षण….
soni

हृदय स्थल कोटगेट सट्टा बाजार से काली माई होटल तक बरसात के पानी और शहर के पानी से नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं आए दिन नाले के जो ढक्कन है वह टूटते रहते हैं जो 5, 6 महीने से लगते नहीं है काली माई होटल के पास जो नाला बरसात के टाइम में तोड़ा गया उसे आज वापस पुनर्निर्माण निगम द्वारा पुनर्निर्माण सुचारु रूप से करने पार्षद पारस मारू ने कमिश्नर साहब उपयुक्त साहब को बुलाकर इसका निरीक्षण करवाया नगर निगम वार्ड नंबर 65 के पार्षद पारस मारू के अथक प्रयास से नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष उपायुक्त यशपाल आहूजा संजय ठोलिया से कोटगेट सट्टा बाजार से सांखला फाटक का तक निरक्षण किया पार्षद मारू ने बताया की नालो के ऊपर लगने वाले फ़रों कवर आए दिन टूट जाते हैं रात को ओवर लोड वाहन भी निकलते हैं नालो का फरो कवर के दो तीन टुकड़े हो जाते हैं जिससे राहगीरों को और व्यापारियों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है जिससे आवागन में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है आए दिन कोई ना कोई हादसा हो जाता है

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
22:38