नोखा । (इन्द्रचन्द मोदी) यहां धन्वंतरि जयंती के अवसर पर सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को डाबर इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से नोखा के.सी. नगर स्थित स्व. खूमचंद गट्टाणी राजकीय ब्लॉक आयुष चिकित्सालय नोखा में एक दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 88 रोगियों को निदान के पश्चात निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां वितरित की गई । 20 रोगियों की ब्लड शुगर, बीपी आदि की जांच की गई । साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया ।
शिविर में चिकित्सालय प्रभारी एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रितु राठी, शिविर प्रभारी उदर एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र कुमार सोनी, पंचकर्म एवं वात रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज जाखड़, क्षार सूत्र एवं अर्श भगन्दर रोग विशेषज्ञ डॉ. हुकमचंद मारू, नेत्र एवं शालाक्य (E.N.T) रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी पंडित व उपवैद्य गोपालराम शर्मा आदि ने सेवाएं दी । सजनी कंवर, प्रद्युमन सिंह, सांवर लाल, मनोज, मगाराम आदि ने सहयोग किया ।
इस दौरान राजस्थान पेंशन समाज नोखा के अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी, मनोज शर्मा, जयसिंह आदि उपस्थित रहे ।