Bikaner Live

साईबर सैल द्वारा माह अक्टूबर 2024 में 16,70,630/- रूपये रिफण्ड
soni

साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल जिला बीकानेर

साईबर सैल द्वारा माह अक्टूबर 2024 में 16,70,630/- रूपये रिफण्ड

बीकानेर पुलिस साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल की प्रभावी कार्यवाही ।

  • साइबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल द्वारा अक्टूबर माह में साइबर फाइनेन्शियल फ्रॉड के 16,70,630/- रूपये संदिगध खातों से रिफण्ड करवाये गये ।

देशभर में बड़ी संख्या में आमजन के साथ विभिन्न तरीकों से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है। इसके समाधान हेतु महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस के निर्देशन तथा अति पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर श्री सोरभ तिवारी आरपीएस के सुपरविजन में एवं साईबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल, बीकानेर प्रभारी श्री खान मोहम्मद आरपीएस के नेतृत्व में साइबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल द्वारा अक्टूबर माह में साइबर फाइनेन्शियल फ्रॉड से संबंधित प्राप्त कुल 251 शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी साधनों का उपयोग कर फ्रॉड ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उक्त शिकायतों में प्रयुक्त खातों को ब्लॉक करवाया गया तथा फ्रॉड हुए राशि में से 16,70,630/- रूपये संदिग्ध खातो से रिफण्ड करवाये गये। शेष राशि को भी होल्ड व रिफण्ड करवाने हेतु सभी बैंको के नोडल अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क कर संदिग्ध खातों को ब्लॉक किया जा रहा है।

जिला बीकानेर में साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल के हेल्पलाईन नम्बर 78770-45498 का सोशल मीडिया एवं साइबर जागरूकता अभियान में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। तथा आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न शिक्षण एवं अन्य संस्थानों में लगातार वर्कशॉप आयोजित कि जा रही है।

बीकानेर जिले में साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नं :- 7877045498

100, 7877045498

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!