Bikaner Live

कैबिनेट मंत्री गोदारा के प्रयासों से गुसांईसर और नापासर में पेयजल आपूर्ति के 1 करोड़ 93 लाख के कार्य स्वीकृतस्थानीय निवासियों ने जताया मंत्री का आभार
soni

बीकानेर, 12 नवंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा के प्रयासों से गुसाईसर तथा नापासर में पेयजल आपूर्ति के एक करोड़ 93 लाख रुपए के कार्य करवाएं जाएंगे। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ओएचएसआर तथा सीडब्ल्यूआर के इन कार्यों की स्वीकृतियां जारी कर दी गई है। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने बताया कि गुसांईसर में 99 लाख 43 हजार रुपए के ओएचएसआर तथा पाइपलाइन के पेयजल आपूर्ति कार्यों की स्वीकृति दी गई हैं। वहीं नापासर में एस सी बस्ती तथा भार्गव मोहल्ला में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति स्कीम के तहत 94 लाख 11 हजार रुपए की लागत से कार्य करवाए जाएंगे।
इन कार्यों के पूर्ण होने से गुसांईसर वासियों में पेयजल किल्लत की समस्या से निजात मिल सकेगी तथा नापासर में भी एससी बस्ती और भार्गव मोहल्ला वासियों को सहूलियत होगी। गोदारा ने बताया कि लंबे समय से स्थानीय निवासियों द्वारा यहां सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए मांग की जा रही थी। विभाग द्वारा प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी गई है। इस राशि से ओ एच एस आर और सीडब्ल्यूआर के तहत पाइपलाइन बिछाने सहित अन्य कार्य करवाए जाएंगे।
नापासर तथा गुसांईसर वासियों ने इन स्वीकृतियों के जारी होने पर मंत्री का आभार प्रकट किया। गोदारा ने कहा कि क्षेत्रवासियों के हित में पानी, बिजली, सड़क , शिक्षा स्वास्थ्य विकास की दिशा में सतत रूप से काम किया जाएगा।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!