Bikaner Live

*श्री कोलायत का सड़क तंत्र होगा और मजबूत आमजन को मिलेगी राहत – विधायक भाटी*
soni

*भूरासर से बल्लर आनंदगढ़ के लिए 16 किलोमीटर सड़क हेतु सैद्धान्तिक स्वीकृति जारी – अंशुमान सिंह भाटी*

कोलायत/बीकानेर 16 नवम्बर 2024 – श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी की अनुशंसा से राजस्थान सरकार के परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 के तहत घोषित कार्यों की सैद्धान्तिक सहमति आज जारी हो चुकी है जिसका क्रियान्वयन जल्द ही सुनिश्चित होगा !!

कोलायत क्षेत्र के भूरासर से बल्लर आनंदगढ़ के लिए 16 किलोमीटर सड़क हेतु सैद्धान्तिक स्वीकृति जारी हुई है !!

विधायक भाटी ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री कोलायत का सड़क तंत्र और मजबूत हो इस हेतु क्षेत्र की विभिन्न मुख्य सड़क मार्गों के लिए प्रयास जारी है कोलायत में सड़क तंत्र को और अधिक सुदृढ़ किया जायेगा !!

विधायक भाटी के अनुसार उपमुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़ी बजट घोषणाओं के तहत यह स्वीकृति दी है। साथ ही उन्होंने त्वरित रूप से काम शुरू करने के लिए भी निर्देशित किया है।भाटी ने कहा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलिया आदि की मरम्मत का कार्य करवा कर आमजन को राहत प्रदान करने के लिए कटिबद्धता से कार्यरत रहेंगे !!

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

जिला अस्पताल में पौने पांच किलो वजनी बच्चे की हूई सफल डिलीवरी, डॉ. मोनिका रंगा एवं उनकी टीम के चिकित्सकीय देखरेख में जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ, प्राचार्य डॉ. सोनी एवं अधीक्षक डॉ. हर्ष ने चिकित्सकों की टीम को दी बधाई, आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क हुआ प्रसव

http://

Related Post

जिला अस्पताल में पौने पांच किलो वजनी बच्चे की हूई सफल डिलीवरी, डॉ. मोनिका रंगा एवं उनकी टीम के चिकित्सकीय देखरेख में जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ, प्राचार्य डॉ. सोनी एवं अधीक्षक डॉ. हर्ष ने चिकित्सकों की टीम को दी बधाई, आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क हुआ प्रसव

Read More »
error: Content is protected !!