Bikaner Live

स्पोर्ट्स स्कूल की बदहाल व्यवस्थाओं के खिलाफ चल रहें आमरण अनशन एवं खिलाड़ियों के हित में विप्र डाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ ने दिया समर्थन
soni

बीकानेर 20 नवम्बर 2024- राजस्थान के इकलौते आवासीय खेल विद्यालय सार्दूल स्पोर्ट्स स्कूल की अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए शुरू किया गया आंदोलन बुधवार को दूसरे तीसरे भी जारी रहा।

क्रीड़ा भारती के बैनर तले स्कूल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ संगठन के दो उपाध्यक्ष और राजस्थान टीम के पूर्व खिलाड़ी दानवीरसिंह भाटी और भैरू रतन सारस्वत अनिश्चितकालीन अनशन के समर्थन में विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष पंकज पीपलवा के नेतृत्व में पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने धरना स्थल पहुँच कर समर्थन दिया एवं क्रीड़ा भारती को खिलाड़ियों हितार्थ समर्थन पत्र सौपा !!

ज़िला महामंत्री नवनीत पारीक ने बताया कि वरिष्ठ खिलाड़ियों को विफ़ा युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ आज सर्व समाज का व्यापक समर्थन मिल रहा है समय रहते विभागीय अधिकारि खिलाड़ियों की जायज़ माँग पर सकारात्मक पक्ष बनाएँ अन्यथा हमारे संगठन के कार्यकर्ता साथी भी इस संघर्ष में सड़को पर उतरेंगे !!

विफ़ा युवा प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष पंकज पीपलवा ने कहा कि यह कदम शिक्षा विभाग की पांच साल से चली आ रही उदासीनता के खिलाफ उठाया गया है। जब तक सकारात्मक कदम उठाते हुए उनकी मांगों पर तत्काल कार्रवाई का लिखित आश्वासन नहीं देता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

समर्थन पत्र की प्रति निदेशक शिक्षा विभाग,संभागीय आयुक्त,ज़िला कलेक्टर सहित संबंधित विभागीय मंत्रालय एवं अधिकारियों को प्रेषित की गई है !!

धरना स्थल पर कई वरिष्ठ खिलाड़ी और समाज के प्रमुख व्यक्ति आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे। इनमें उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश उपाध्याय उपाध्यक्ष(IT) सौरभ शर्मा उपाध्यक्ष सौरभ पारीक मुकेश सारस्वत गौसेवक अनुराग जी मदन ओझा कुशाल शुभम अशोक रितेश विकी भरत मनन सहित सक्रिय युवा साथी एवं अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहें !!

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!