Bikaner Live

*मोबाइल रिपेयरिंग में प्रशिक्षण हेतु आवेदन 24 नवंबर तक*
soni

बीकानेर, 20 नवम्बर। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, (आरसेटी) द्वारा मोबाइल रिपेयरिंग में 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण 25 नवंबर से स्वर्ण जयंती नगर योजना स्थित एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रारंभ होगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर है।
एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक यदुनंदन नारायण व्यास ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में अहम है ।उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा प्रशिक्षण की अवधि में भोजन, आवास तथा प्रशिक्षण सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
*आवेदन की शर्तें*
प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष तक के बेरोजगार युवक भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, जिससे प्रशिक्षु मोबाइल रिपेयरिंग का अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।
*आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़*
आवेदन के लिए आवेदक को पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक योग्यता के लिए 8वीं या उससे उच्चतर की शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, ऋण की सुविधा प्राप्त करने के लिए बैंक खाता विवरण आवेदन के साथ जमा करवाने अनिवार्य होंगे। अधिक जानकारी के लिए कपिल पुरोहित से 9024437844 संपर्क किया जा सकता है।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!