Bikaner Live

रमक झमक में तीन दिवसीय भैरव अष्टमी महोत्सव
soni

बीकानेर। रमक झमक स्थित भैरव दरबार में
तीन दिवसीय भैरव अष्टमी महोत्सव गुरुवार से शनिवार तक मनाया जाएगा। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि तीन दिवसीय भैरव अष्टमी महोत्सव के दौरान भैरवनाथ का केशु अर्क, गुलाबजल,पंच पुष्प अर्क,पंचामृत,तिल के तेल से अभिषेक, पुष्प,बादाम,लौंग,व इलायची से अर्चन होगा।भैरव शतनाम स्तोत्र पाठ,पूजन, श्रृंगार, दीपमाला व आरती होगी तथा भैरव भजन चालीसा व स्तुति का गायन होगा। महोत्सव के दौरान भैरव यज्ञ होगा जिसमें भैरव नाथ के मूल मंत्र एवं शतनामावली से आहुतियां दी जाएगी।महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को सुबह होगा। महोत्सव के दौरान भैरव साधक व सन्तो द्वारा भैरव महिमा बताई जाएगी।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!