Bikaner Live

पेशनर समाज के प्रांतीय सम्मेलन की तैयारियों हेतु जिला शाखा की बैठक हुई आयोजित
soni

नोखा।  राजस्थान पेंशनर समाज नोखा के अध्यक्ष इन्द्रचन्द्र मोदी ने बीकानेर पेंशनर भवन में मंगलवार 26 नवम्बर  को जिला अध्यक्ष एडवोकेट ओम प्रकाश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाग लेकर नोखा पहुंचने के बाद प्रेसनोट जारी करके बताया कि रविवार 8 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाले पेशनर समाज के प्रांतीय समेलन में जाने की तैयारियो व बीकानेर में जिला समेलन करने बाबत विचार विमर्श किया गया।

जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने उपस्थित पेंशनरो से अधिकधिक संख्या में जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मुख्य अतिथी होंगे। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित अनेको मंत्रियों के आने की सम्भावना है। राजस्थान पेंशनर समाज नोखा के अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी व उपाध्यक्ष शिवकिशन सोनी ने कहा कि नोखा से भी बड़ी तादाद में पेंशनर जयपुर के लिए कूच करने की तैयारिया कर रहे है।

जिला मंत्री कालूराम भाटी ने कहा नोखा के अलावा बीकानेर,श्री डूंगरगढ़,लूणकरणसर,कोलायत से भी पेंशनर सम्मेलन में शामिल होंगे। अध्यक्ष जोशी, भाटी व मोदी ने कहा कि पेंशनर समाज को अपनी ताकत दिखाने हेतु ज्यादा से ज्यादा चलने की बात कही।  इन्होने कहा कि सम्मेलन में सरकार द्वारा कुछ घोषणा करवाने के प्रयास किये जा रहे है।

बैठक में द्वारका दास जोशी, रमेशकुमार आचार्य, महेश कुमार आचार्य, राकेश गुप्ता, श्रवणसिंह भाटी, अरून कुमार शर्मा, अब्दुल अजीज, अलादीन आदि ने अपने विचार रखे। अनको पेशनरो ने सम्मेलन में चलने की सहमति दी।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!