नोखा (इन्द्र चंद मोदी) नोखा उपखण्ड क्षेत्र के काकड़ा गाँव में 109 कुण्डात्मक महायज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई जो यात्रा विश्वकर्मा मंदिर से शुरू होकर जाम्भेश्वर मंदिर, मुख्य बाजार, सती दादी मंदिर होते हुए तिपोलिया बास हनुमान मंदिर आदि मुख्य मुख्य् मार्गो से यज्ञ शाला पहुंची।
विश्वकर्मा मंदिर के महंत रामरत्नदास महाराज व यज्ञाचार्य वैदिक पंडित दया कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में कलश पूजन किया गया। कलश यात्रा के दौरान मुख्य यज्ञ कुण्ड के यजमान बनवारीलाल डेलू और महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए चल रही थीं। बैण्ड बाजे की ऊँची आवाज और मंगल गीत से काकड़ा गाँव धर्ममय बना हुआ था।
इस अवसर पर सरपंच भगवान डेलू, यज्ञ समिति के अध्यक्ष पाबुराम डेलू, ठेकेदार हनुमान लेखराव सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण शामिल हुए।