आज सरस बूथ प्रसाशन के एक तरफ़ा व्यवहार के कारण,, निगम प्रशाशन के ईमानदारी से अपने अपने डेरी बूथों का संचालन बेहद ही मूश्किल से अपने परिवार का भरण पोषण कर पा रहे है ऐसे मै रोजाना ईमानदार डेरी बूथों पर कभी खाद्य विभाग के अधिकारी कभी निगम के कर्मचारियों के साथ होमगार्ड के जवान बेवजह की चेकिंग, छापा आदि मारकर उस क्षेत्र मै डेरी बूथ का संचालन की क्षवि खराब कर रह है तथा देरी बूथों क़ो दूध या डेरी कई अन्य सामग्री का कमीशन कई सालों से एक ही चल रहा है कैरेट मै किसी कारण से दूध की थैली के लीकेज के दूध क़ो भी डेरी प्रसाशन रीप्लेश नहीं करता है हालत यह है की डेरी बूथ के आस पास तीन से पाँच किलोमीटर तक कोई दूध दही छाछ ब्रेड आदि आदि की बिक्री की कोई दुकान नहीं होनी चाहिए मगर आज की तारीख़ मै बूथ के आसपास सब प्रकार की सामग्री खुले आम बिक रही है कुल मिला कर 15 से 25 सालों से डेरी बूथ संचालक अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे है इन सभी मांगों क़ो लेकर आज डेरी कार्यलय के पास स्थिति भेरू जी मंदिर इंद्रा कालोनी के पीछे केपार्क मै काफी संख्या मै डेरी बूथ संचालकों की बैठक रखी गई सलंग्न प्रेस वज्ञप्ति मै सारी मांगो की डिटेल भी प्रस्तुत है,, साथ ही आज सरस डेरी बूथ संचालक एसोसिएशन बीकानेर ससंभाग के द्वारा वरिष्ठ समाज सेवी, गरीबों के मशीहा, हर वर्ग के मदद गार क़ो संगठन का आमंत्रित ऑनरेरी संभाग संरक्षक मनोनीत किया गया तथा संगठन की ओर से सभी के द्वारा ठाकुर द्दिनेश सिंह भदौरिया क़ो स्मृति चिन्ह, प्रसास्ती पत्र भेंट कर सम्मानित गया,, मीटिंग की अध्यक्षता सेवा निब्रत हवल दार राजस्थान पुलिस ने की सभा क़ो अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राजपुरोहित सहोत सचिव श्री लक्मण सारस्वत सहित ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने संभाग के सभी बूथ चालको क़ो डेरी प्रसाशन से अपने हकों की लड़ाई के लिए एक जुट होने ओर निडर होकर अपनी जायज मांगों क़ो मनवाने के लिए भविष्य मै धरने, आंदिलन, प्रदर्शन, हड़ताल के भी कमर कसनी होंगी, आज की मीटिंग मै उपस्थित होने वाले के नाम प्रेस मै ज़ारी कर दिए गए है