Bikaner Live

मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
soni

मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

बीकानेर,10 दिसंबर। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर साईंनट्स, औद्योगिक क्षेत्र, रानीबाजार में श्रमिकों हेतु तथा केन्द्रीय कारागृह में बंदियों हेतु विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) मांडवी राजवी ने मानव अधिकारों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानव अधिकार व्यक्ति के जीवन, स्वतत्रंता, समानता एवं प्रतिष्ठा से जुड़े हैं। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन आजादी और सुरक्षा का अधिकार है। कानून के सामने सभी को समान सरंक्षण का अधिकार है और बिना भेदभाव के समान कानूनी सुरक्षा के अधिकारी है।
न्यायाधीश ने बंदियों को कारागृह में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं व बंदियों से उनके मुकदमे की स्थिति एवं अधिवक्ता के संबंध में जानकारी ली ।


उन्होंने कहा कि जिन बंदियों के पास पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता हेतु आवेदन पत्र भरवाएं। बीकानेर मुख्यालय के अलावा अन्य तालुका क्षेत्रों में भी जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!