बीकानेर, 10 दिसंबर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत मंगलवार को जयपुर में आयोजित प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का लाइव टेलीकास्ट सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में किया गया। इस लाइव टेलीकास्ट में जिले के प्रमुख उद्यमी, औद्योगिक समूह के प्रतिनिधियों, आईटीआई महाविद्यालय के प्राचार्य कैलाश शर्मा सहित अन्य प्रशिक्षणार्थियों और विद्यार्थियों ने भाग लिया।