Bikaner Live

संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक आयोजित
soni

संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर, 10 दिसंबर। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने कहा कि उपखंड और जिला स्तर पर गठित महिला समाधान समिति की नियमित बैठकें आयोजित हों तथा इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ मिल सके।
संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की मंगलवार को आयोजित बैठक में संभागीय आयुक्त ने यह निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि इस समिति की जानकारी हेतु जिला उपखण्ड पर कार्यालयों में सूचना चस्पा हो। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र का औचक निरीक्षण करें और उन केन्द्रों पर आए केस की पूरी सूचना रखी जाए। समस्त जानकारी को केस वार एवं केन्द्रवार विवरण अगली बैठक में प्रस्तुत करें साथ ही वर्ष में दो बार प्रत्येक केन्द्र के द्वारा महिला हिंसा रोकथाम के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता डाॅ. अनुराधा सक्सेना ने संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति का परिचय, गठन आदि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर दो बैठक और उपखण्ड स्तर पर 15 बैठकें आयोजित की गई है तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र हर ब्लाॅक पर एनजीओ के माध्यम से यह संचालित किये जा रहे हैं। वर्तमान में कुल 7 महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र संचालित किए जा रहे है। उपनिदेशक ने सखी वन स्टाॅप सेंटर के संचालन की भी जानकारी दी।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!