मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के प्रत्येक क्षेत्र के बहुआयामी विकास को लेकर अपने निवास पर बीकानेर संभाग के मंत्रीगणों एवं विधायकों के साथ बैठक ली।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्त्र विकास परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की गई
तथा आगामी कार्य योजनाओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में संभाग के अन्य विधायकों के साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री, बलूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा, बीकानेर पूर्व से सुश्री सिद्धी कुमारी, पश्चिम से जेठानन्द व्यास, श्रीडूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत, श्रीकोलायत से अशुमान सिंह भाटी, खाजूवाला से विश्वनाथ मेघवाल शामिल रहे।