नोखा । नोखा उपखण्ड कार्यालय में कार्यरत सहायक कर्मचारी राजेशसिंह सोढ़ा के सुपुत्र संवित शूटिंग संस्थान शिवबाड़ी के निशानेबाज तेजसिंह सोढ़ा द्वारा डॉ. करणीसिंह शूटिंग संस्थान दिल्ली में आयोजित 67 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियन प्रतियोगिता में अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में नेशनल क्वालीफाई करने की उपलब्धि हासिल करने पर नोखा उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ सहित समस्त स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त की । इस अवसर पर नोखा उपखंड अधिकारी जांगिड़ ने स्टाफ को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया । उपखण्ड अधिकारी द्वारा एक परिवार का मुखिया होने के नाते कार्मिक राजेश सिंह को अपने हाथ से मिठाई खिलाते हुए बधाई दी । पूछे जाने पर कार्मिक पुत्र निशानेबाज तेजसिंह सोढा ने कहा कि प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन व मेरी मेहनत के साथ साथ, दादा दादी, ममी पापा, का आशिर्वाद रहा
इस दौरान P.A. मोहित, वरिष्ठ सहायक जयदयाल शर्मा, रामलाल गहलोत, और बजरंग लाल शर्मा, कनिष्क सहायक विनोद राठौड़, सहायक प्रोग्रामर शरद, सहायक कर्मचारी श्रीमती उच्छब कंवर, वाहन चालक राजेंद्र, संविदा कर्मी राजेंद्र पंचारिया, होमगार्ड बजरंग लाल व महि राम तथा राजस्थान पेंशनर समाज के अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी उपस्थित रहे सभी ने सहकर्मी को बधाई दी ।