लूणकरणसर तेरापंथ भवन में संगठन यात्रा के तहत महासभा उपाध्यक्ष संजय खटेड़ ने कहा कि आचार्य महाश्रमण शासन में महासभा उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर है स्थानीय सभाओं की यात्रा का हेतु समाज के लोग सामाजिक रूप से कार्य रत रहें सामाजिक कार्यों में सलग्न रहते हुए गुरु इंगित कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें एवं भावी पीढ़ी को संस्कारित करें।
सभा के अध्यक्ष माल चंद नवलखा आंचलिक प्रभारी राजेश बाॅंठिया, सभा प्रभारी भैंरूदान सेठिया,सुरेश बैद,विनोद सिंगी उपस्थित रहे जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी श्रेयांस बैद ने बताया कि इस दौरान महासभा के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न जानकारी प्राप्त की गई।बैठक में भीकम चंद बाफना,जतन लाल बोथरा, बैद विजयसिंह,प्रेम बैद,ओसवाल पंचायत अध्यक्ष संतोष भूरा,चंदनमल डागा,विनोद दुगड़, धनपत तातेड,विजय सिंह,राजेश बोथरा,विकास तातेड इत्यादि उपस्थित थे