Bikaner Live

अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक की अनूठी पहल
soni

मरू नगरी बीकानेर में 10 से 12 जनवरी 2025 तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने “कैमल बैंक” स्थापित किया है। इस कैमल बैंक के माध्यम से विदेशी पर्यटकों को भारतीय मुद्रा में विनिमय की सुविधा दी जा रही है।

कैमल बैंक का शुभारंभ

10 जनवरी 2025 को जूनागढ़ किले से भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक श्री अरविंद कुमार भट्ट ने कैमल बैंक को विधिवत रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ सहायक महाप्रबंधक नीरज कुमार, राजेंद्र गोयल,अजीत सिंह खरबंदा,राजेंद्र तुतलानी, मुख्य प्रबन्धक हरिप्रभु सोलंकी,लाइजन ऑफिसर श्री करण पाल सिंह, बैंक अधिकारी श्री राजेंद्र चौधरी, श्री सूर्य प्रकाश स्वामी,नरेंद्र बिश्नोई,मनीष असेरी,अक्षय शर्मा और वरिष्ठ सदस्य श्री सुनील दत्त नागल उपस्थित रहे।
नई पहल: विदेशी पर्यटकों का सम्मान

इस वर्ष ऊंट उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक ने एक नई पहल की है। कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करने वाले विदेशी पर्यटकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। इस क्रम में आज लिथुआनिया से आए एक विदेशी जोड़े को सम्मानित किया गया।

भारतीय स्टेट बैंक

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!