Bikaner Live

*सड़क सुरक्षा प्रावधानों का उल्लंघन करने पर गत तीन माह में परिवहन विभाग ने किए 5 हजार 436 चालान*
soni

*394 वाहन चालकों के लाइसेंस किए गए निलंबित*

बीकानेर, 14 जनवरी। परिवहन विभाग द्वारा अक्टूबर से दिसंबर माह तक सड़क सुरक्षा प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई के तहत बीकानेर रीजन में 394 लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुरक्षित वाहन संचालन के लिए चलाए जा रहे प्रयासों के तहत बीकानेर रीजन के विभागीय उड़ानदस्तों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अब तक कार्रवाई करते हुए कुल 5 हजार 436 चालान बनाए गए हैं। जिनमें से बिना सीट बेल्ट के 1 हजार 433 चालान ,बिना हेलमेट के 209 , ओवरक्राउडिंग के 68, रिफ्लेक्टिव टेप के 988, अंडर रन प्रोटेक्शन के 198 ,बिना नंबर प्लेट के 256, ओवर हाइट या ओवर प्रोजेक्शन के 993 , वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करते पाए जाने पर 95 चालान , राजमार्गों पर अवैध पार्किंग के 106, बिना ढके निर्माण सामग्री और कचरा परिवहन के 40 एवं ओवरलोड वाहनों के 1185 चालान शामिल है। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान ओवरलोड भार वाहनों के 500 से अधिक पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबन के नोटिस अब तक जारी किए जा चुके हैं सड़क सुरक्षा के लिए जन जागृति गतिविधियों के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सतत और सघन कार्यवाही की जा रही है।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

विनय एक्सप्रेस मीडिया ग्रुप के मुख्य संपादक एवं एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स के सचिव श्री विनय थानवी एवं मोनिका जी को विवाह वर्षगांठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं🌹🌹

Read More »
error: Content is protected !!