14/01/2025 रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा के सेवा कार्यों से प्रेरित एवं रोटरी मरुधरा की प्रेरणा से सचिव रोटे अनिल भण्डारी के बड़े भ्राता एवम् भाभी श्री राकेश भण्डारी – श्रीमती रेनू भण्डारी द्वारा रोटरी जल मंदिर, जय नारायण व्यास कॉलोनी का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण रोटरी *पूर्व प्रांतपाल श्री अरुण प्रकाश जी गुप्ता साहेब*, डूंगर कालेज प्रिंसिपल राजेंद्र जी पुरोहित, वार्ड नंबर 34 के पार्षद संजय गुप्ता जी रोटरी मरुधरा अध्यक्ष रोटे. शकील अहमद सिद्दकी एवं भण्डारी परिवार द्वारा रिबन काटकर किया गया किया गया
प्रकल्प संयोजक आशीष कोठारी ने बताया कि आज इस उद्घाटन समारोह में कॉलेज के पदाधिकारी डॉ विक्रम जीत , शमिंदर सक्सेना जी, अभिलेश कुकड़, वह रोटरी मरुधरा के पूर्व अध्यक्ष रुपिन कल्याणी, डॉक्टर विनय गर्ग, अनीस अहमद, प्रेम जोशी, डॉ अनंत शर्मा, अशीष कोठारी, सूर्य प्रकाश दवे, गोविंद बिनानी, शिवेंद्र दाधीच महेश पेड़ीवाल, राहुल दीक्षित, विकास महर्षि, ऐश्वर्याबिनानी आदि सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,
*रोटे. शकील अहमद सिद्दकी* (अध्यक्ष)
रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा