गौतम जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
अनेक अनेक कार्यक्रम होगे श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण हितकारणी सभा बीकानेर के अध्यक्ष विजय कुमार जोशी ने बताया कि इस बार जयंती महोत्सव का आयोजन उत्साह से भरपूर है सामाजिक कार्यकर्ता और कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय क्रम की संपूर्ण रूप रेखा बनाई गई कार्ड पेंपलेट और पोस्टर का विमोचन किया गया
इस बार संत महात्माओं को विशेष अतिथि के रूप में स्वागत किया जाएगा
इस बार जयंती में गौतम नारायण सेना भी अपनी पूर्ण भूमिका के साथ काम करने काआह्वां किया सेना अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय बताया कि सेना और हितकारणी सभा दोनों मिलकर
जयंती महोत्सव को भव्य मनाने में हर घर तक निमंत्रण
पीले चावल बनाकर कार्ड सहित वितरण किया जाएगा गांव गांव व शहर के हर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण के घर तक वितरण करेंगे है
आज कोलासर मेघासर
MDV कॉलोनी बीकानेर में भी चावल बांटे गए।
सभी समाज बंधुओ से विशेष अनुरोध है कि इस पुनीत कार्य मे सभी को सहयोग करने का आह्वान किया गया
जयंती महोत्सव के संयोजक सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय द्वारा अपनी पूरी टीम व समाज के गणमान्य व्यक्तियो
द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया जिसमें विजय कुमार जोशी, विजय उपाध्याय, पुखराज जोशी,धीरज पंचारिया, शिव शंकर जोशी, दिनेश जोशी 1844, श्री प्रकाश उपाध्याय
(S P साहब) और
विजय पाईवाल मौजूद रहे।
