Bikaner Live

सैनिक प्रकोष्ठ ने किया भाजपा अध्यक्ष शहर एवं देहात का अभिनंदन ।
soni

बीकानेर 21 मार्च 2025

सैनिक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी बीकानेर एवं गौरव सेनानी एसोसिएशन ,बीकानेर द्वारा आज भा ज पा जिला कार्यालय में श्रीमती सुमन छाजेड़, जिला अध्यक्ष शहर एवं श्याम सुंदर पंचारिया, देहात का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। । अभिनंदन समारोह में सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक कर्नल हेमसिंह शेखावत ने दोनों अध्यक्षों को पुष्प कुछ अर्पित कर उनका स्वागत किया एवं गौरवो शेखावत ने सुमन छाजेड़ को पारंपरिक चुनरी ओढ़कर कर अभिनंदन किया, गौरव सेनानी एसोसिएशन की ओर से दोनों अध्यक्षों का माल्यार्पण कर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत, अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर गौरव सेनानी एसोसिएशन के सूबेदार किशन सिंह, गोविंद सिंह भाटी, गजेंद्र सिंह, भोजराज सिंह, एवं भाजपा के कार्यकर्ता तरुण पाल चुग ,विक्रम सिंह, निरंजन सारस्वत, निशांत गौर, राजेंद्र सिंह भाटी एवं एमपी सिंह सोइन सभी ने दोनों जिला अध्यक्षों को माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया इस अवसर पर नारी शक्ति के रूप में राधा स्वामी, संगीता शेखावत, स्वाति छाजेड़, आरती अरोड़ा और उपासना जैन उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह चौहान सहसंयोजक प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ, भारतीय जनता पार्टी ,बीकानेर ने किया

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
21:54