Bikaner Live

सोने चांदी भाव में रॉकेट की तरह तेजी
soni

बीकानेर सोने चांदी में तेजी रॉकेट की तरह बढ़ती दिख रही हैं मंगलवार को सोने का भाव 93150 रु खुला था जो आज बुधवार को भी तेजी के साथ भाव खुल रहा हैं आज 93200  भाव खुला हैं दोपहर तक भावों में परिवर्तन होने की संभावना है।

वहीं चांदी कल 104000 किलोग्राम रही थी आज 103000 खुली हैं।

वहीं जेवराती भाव की बात करे तो 87700 प्रति दस ग्राम रहा

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में सीधे 2,000 रुपये की तेजी आई थी, जो करीब दो महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 10 फरवरी 2025 को सोने की कीमत में एक दिन में सबसे ज्यादा तेजी आई थी. तब सोना एक साथ 2,400 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ था. इस साल अब तक सोना 1 जनवरी के 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम से 14,760 रुपये या 18.6 फीसदी बढ़ चुका है.।

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, stockists और आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी से सोना मंगलवार को 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था, जबकि शुक्रवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. आज की बात करें, तो 2 अप्रैल 2025 को मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 85,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 92,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

दिल्ली में सोने का रेट
2 अप्रैल 2025 को दिल्ली में (Gold Rate Today In Delhi) 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 84,410 रुपए है, जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 92,070 रुपए है.

इन कारणों की वजह से गोल्ड की कीमत में उतार-चढ़ाव
विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजारों में गिरावट (Stock market crash) के साथ वैकल्पिक निवेश की मजबूत मांग की वजह से विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी आई. केंद्रीय बैंक की खरीद, भू-राजनीतिक तनाव, महंगाई की चिंता और संभावित अमेरिकी ब्याज दर में कटौती की वजह से देश और विदेश में गोल्ड की कीमत प्रभावित हो रही है.

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

पीबीएम अस्पताल में एक फोटो स्टेट के दस से बीस रुपए वसूलने की शिकायत पर विधायक जेठानंद व्यास ने भेजा बोगस ग्राहकमामला सही पाए जाने पर संभागीय आयुक्त, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और पीबीएम अधीक्षक से की बात, ई-मित्र संचालक का लाइसेंस निरस्त करने के लिए कहा

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
10:01