नोखा के पूर्व विधायक विश्नोई ने कालका माता के दर्शन कर आमजन की खुशहाली की मन्नतें मांगी
नोखा। रोड़ा रोड़ स्थित करीब 350 वर्ष पुराने प्राचीन कालका माता मंदिर में चैत्र नवरात्रा के दौरान श्रद्धालु दर्शनार्थियों की अच्छी खासी चहल पहल रही। इस अवसर पर हर की भांति इस वर्ष भी कन्याओं व बच्चों को भामाशाहों के सहयोग से भोजन करवाया जाता है। प्रयेत्क अमावस्या को भी भोजन करवाया जाता हे। नवरात्रा के लास्ट दिन रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें आने वाले सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने भी कालका माता के दर्शन कर आमजन की खुशहाली की मन्नतें मांगी। इस मोके पर कथा व्यास अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता गौवत्स धर्मेश महाराज,भाजपा शहर अध्यक्ष गंगाराम पारीक,पूर्व अध्यक्ष महेंद्र संचेती भी मौजूद रहे।
बिश्नोई सहित उनकी पूरी टीम ने माता का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान आनंद मल रोड़ा,उगमसिंह राजपूत,सुमेरसिंह राजपूत सहित कई कार्यकर्ताओ ने व्यवस्था में सहयोग किया।

