Bikaner Live

भादाणी तलाई में खूब पसीना बहाकर साफ सफाई की
soni

6/4/25, रविवार.
भादाणी तलाई में खूब पसीना बहाकर साफ सफाई की –

बीकानेर – 6 अप्रैल – राजस्थान पत्रिका क़े अमृतम जलम अभियान क़े तहत आज गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी तलाई में बीकानेर सेवा योजना, ऑवर फॉर नेशन क़े अलावा अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओ ने श्रमदान जैसे पुनीत कार्य में अपने श्रम की आहुति दी गई l टीम ऑवर फॉर नेशन की और से ca सुधीश शर्मा,ca वसीम रज़ा,सुशील यादव सी बसंत, मोहम्द हसन, डॉ बृजेन्द्र त्रिपाठी, भवानी सिंह राजपुरोहित, पल्लव मुखर्जी, गजेंद्र सरीन, गौतम,मानक व्यास,गुरमोहन, शनीला ख़ान,डॉ विशाल मलिक,डॉ फारूक, डॉ अतुल गोस्वामी , राम हंस मीणा, शक्ति सिंह शामिल थे.
बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े नेतृत्व में अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओ राजनीती कार्यकर्ता एवं महिलाओ ने सफाई कार्य में सहयोग किया l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा संगठन महामंत्री इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, योगेश बिस्सा, छोटूलाल चुरा, सरस्वती भार्गव, राधाश्री पुरोहित, रामलाल पवार, पवन राठी, मास्टर मिलन भार्गव, जुगल ओझा, मदनलाल सारस्वत, रूद्र व्यास ने श्रमदान क़े माध्यम से साफ सफाई की.

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
01:36