पेंशनर समाज अध्यक्ष मोदी ने दी बधाई, बधाईयां देने वालों का लगा तांता
नोखा । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर द्वारा 9 मई 2025 को जारी आदेश में पंचायती राज संस्थाओं में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशासनिक अधिकारी (पे मेट्रिक लेवल 12) के पद पर पदोन्नत किये है जारी की गई सूची में बीकानेर जिले से रामकुमार व्यास नोखा, जो वर्तमान में पांचू पंचायत समिति मे व निलम जौहरी सक्सेना जिला परिषद बीकानेर और किशन वर्मा वर्तमान में नोखा पंचायत समिति में कार्यरत है। पूर्व में तीनों कार्मिक पंचायत समिति नोखा में कार्यरत रहे है। तीनों की पदोन्नती होने पर नोखा के कार्मिको ने प्रश्नत व्यक्त करते हुए बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुवा है। राजस्थान पेंशनर समाज नोखा अध्यक्ष इन्द्रचन्द्र मोदी ने कार्मिको व पेंशनर समाज की ओर तीनों को बधाई एव शुभकामनाएं दी।



