Bikaner Live

अनोखा विवाह,जिसकी चर्चा चहुँ और
soni

अनोखा विवाह,जिसकी चर्चा चहुँ और

बीकानेर। राजस्थान मेँ अभी शादीयों क़ा दौर चल रहा हें शादीयों मेँ मायरा चर्चा क़ा विषय बना हुआ हें लेकिन बीकानेर जिले के उदयरामसर गाँव मेँ अभी अनोखे विवाह की चर्चा बनी हुई हें इस विवाह के बारे मेँ किसी ग्रामीण ने पहले नहीं सुना था जब विवाह देखा तो देखता रह गया। जो ना कभी सुना ना कभी देखा ऐसा विवाह था ज़ी हाँ उदयरामसर गाँव के सत्यनारायण मन्दिर मेँ ब्राह्मण समाज की कुछ महिलाओं द्वारा पीपल पूर्णिमा के अवसर पर पीपल पीपली क़ा विवाह क़ा आयोजन रखा गया। पीपल को दूल्हा व पीपली को दुल्हन बनाया गया। दोनों क़ा हाथकाम (बान )बेठाय़ा गया। ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर विवाह समारोह मेँ भाग लिया। बान भरवाया कन्यादान दिया। पौराणिक कथाओं के अनुसार पीपल भगवान विष्णु क़ा स्वरूप माना गया हें विवाह के लिये विष्णु भगवान की प्रतिमा के साथ पीपल की बारात निकाली गयी। पीपली को बजरंग शर्मा ने अपनी कन्या मान कर उसका कन्यादान दिया। ग्रामीणों ने दायजे स्वरूप जो सामान्य विवाह मेँ जो अपनी कन्या को देते हें वो सब दिया। विवाह समारोह पंडित श्याम सुंदर और नारायण शर्मा के द्वारा संपन करवाया गया।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की संगठन तैयारी बैठक।, बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया– मदन राठौड़

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
20:10