पंजाब के राज्यपाल कटारिया का भी किया स्वागत
बीकानेर के भाजपा नेताओं ने सोमवार को जयपुर में पंजाब के राज्यपाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार के अनेक मंत्रियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के नेतृत्व में सोमवार को जयपुर में पंजाब के महामहिम राज्यपाल, चंडीगढ़ के प्रशासक और पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़,राज्य सरकार के विधि मंत्री जोगाराम पटेल, पशुपालन और देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, तेलंगाना के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित अनेक नेताओं से मुलाकात कर विभिन्न संगठनात्मक विषयों और अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य और जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत के साथ बीपीएचओ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किशन संवाल,एडवोकेट गणेश टाक इत्यादि सम्मिलित रहे।
