Bikaner Live

श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान शिविर का आयोजन
soni

बीकानेर, 18 जून 2025:
बीकानेर कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं ब्राइट करियर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 18 जून 2025 श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर के छात्र अजीत को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित किया गया, जिनका हाल ही में एक दुखद सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।

इस पुनीत कार्य के मुख्य अतिथि श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ (डायरेक्टर) रहे। आयोजन की अगुवाई प्रिंसिपल श्री हेमन्त कुमार जांगिड़, श्री हरदेव गुप्ता एवं समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा की गई। शिविर में कुल 75 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो कि मानव सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण है।

रक्तदाताओं में कॉलेज के विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों व आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई, जिसमें अजीत को याद करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस आयोजन ने न केवल समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि एक विद्यार्थी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का संदेश भी दिया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
13:11