बीकानेर : शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा),राजस्थान की और से प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में मुलाकात करके राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मिलकर संघ के और से दुप्पटा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह व
शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ.कांता मीना द्वारा लिखित काव्य संग्रह कैलाशी एवं कहानी संग्रह तरुशिखा की प्रतियां भेंट करके बहुमान किया गया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने कैबिनेट मंत्री डॉ. मीणा को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में जल्द जिला आवंटन एवं पदस्थापन आदेश जारी करवाने सहित शिक्षा विभाग में तबादलों में स्थाई तबादला नीति बनाकर विधायकों/जन प्रतिनिधियों की डिजायर प्रथा को बंद किया जाएं,वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की तीन सत्रों की एवं अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक की सभी सत्रों की बकाया पदोन्नति अतिशीघ्र करवाने,समग्र शिक्षा के कार्यालय के 1382 पदों के लिए इंटरव्यू का परिणाम नौ माह बाद से अधिक का समय होने के बाद भी जारी नहीं हुआ है इसलिए परिणाम जल्द जारी करवाने, कंप्यूटर अनुदेशकों का पदनाम कंप्यूटर शिक्षक करने व केडर की पुनः समीक्षा करवाकर केडर संशोधन व विस्तार हेतु नियमानुसार कार्यवाही करवाने, जिला शिक्षा अधिकारियों के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करवाने,राज्य के सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य विषयों हिन्दी व अंग्रेजी व्याख्याता के पद स्वीकृत करने एवं राज्य के सभी नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक स्कूलों में व्याख्याताओ के पद स्वीकृत करवाएं जाएं । कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अध्यापक लेवल टू के संशोधित परिणाम जारी किए जा रहे है इसलिए संशोधित परिणाम में चयनित शिक्षकों को यथावत रखते हुए छाया पद स्वीकृत करके नव चयनितों को नियुक्ति देने की मांग की गई। कैबिनेट मंत्री डॉ.मीणा ने सभी मांगो को गंभीरता से सुना एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मिलकर समाधान करवाने हेतु आश्वस्त किया एवं संघ के प्रतिनिधि मंडल को जयपुर आमंत्रित किया। इस अवसर पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई, जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी, जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला महामंत्री पवन शर्मा, विधि सहलाकार हनुमान शर्मा,मदन मोहन मोदी,मीणा समाज के अध्यक्ष बाबूलाल मीणा छौलक,दिलीप मीणा,विवेक मीणा,धोनी मीणा,लोकेश मीणा,हेमन्त मीणा,अजय मीणा,रघुराज
मीणा,अजय मीणा,अंकित मीणा,भंवर लाल आचार्य,संजीव यादव,सुनील शर्मा,अविनाश आशिया,डूंगर दान आदि उपस्थित रहें।