बीकानेर, 23 जून। बैंकों की जिला समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री लक्ष्मण राम मोडासिया ने बताया कि वित्तीय समावेशन की विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) — की पहुँच ग्राम पंचायत तक बढाने को लेकर 1 जुलाई से 30 सितंबर तक वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा पूरे देश में संतृप्ति अभियान चलाया जाएगा।
श्री मोडासिया ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी बैंकों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कम से कम एक शिविर का आयोजन कर अब तक वंचित रहे सभी पात्र लोगों को इस अवधि में योजनाओं से जोड़ा जाएगा। अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर इस अवधि में हर शनिवार को बैंक शाखा द्वारा शिविर का आयोजन कर इन योजनाओं से वंचित लोगों को कवर किया जाएगा।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सभी बैंकों को अपने संसाधनों का उपयोग करते हुये अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के दिशा निर्देश दिये।