Bikaner Live

गीतों का यह है संदेश, नशा मुक्त हो पूरा देश कार्यक्रम में  गूंजे फिल्मी गीत.. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय विभाग एवं संगीत कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित
soni


बीकानेर। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय विभाग एवं ये शाम मस्तानी म्यूजिकल ग्रुप तथा आर के म्यूजिकल कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित

“गीतों का यह है संदेश, नशा मुक्त हो पूरा देश” गीत संगीत कार्यक्रम में नशे के विरुद्ध जन जागरूकता लाने हेतु कलाकारों के द्वारा गूंजे देशभक्ति एवं नशा विरोधी गीत। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक लीलाधर पंवार, कार्यक्रम प्रायोजक सुनील दत्त नागल, राजेन्द्र पडिहार, कमलकांत सोनी, दिनेश दिवाकर, सैय्यद अख्तर , रामकिशोर यादव, मुकेश भाटी, अरविंद आचार्य, इनायत अली भाटी, रामकिशोर विश्नोई द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद राजस्थान वॉयस ऑफ पूनम मीर , प्यारे लाल चौहान, सुनील दत्त नागल, राजेन्द्र पडिहार, कमलकांत सोनी, दिनेश दिवाकर, सत्यनारायण सांखला, रितू सोनगरा, गिरधर किराडू सहित आदि कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सभी कलाकारों ने नशा मुक्त भारत के लिए मंच पर सभी शपथ लेकर नशा प्रवृत्ति से दूर रहना का संदेश दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन नरेश खत्री ने किया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
04:16