Bikaner Live

यात्रियों की सुविधा हेतु 05 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार
soni




रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 05 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में दिनांक 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

1. गाडी संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में  दिनांक 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

2. गाडी संख्या 04801/04802, सीकर-जयपुर-सीकर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में  दिनांक 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

3. गाडी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में  दिनांक 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

4. गाडी संख्या 04853/04854, सीकर-लोहारू-सीकर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में  दिनांक 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

5. गाडी संख्या 04879/04880, बाडमेर-मुनाबाव-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में  दिनांक 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

*नोटः- उपरोक्त रेलसेवाओं के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।*

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
15:39