बीकानेर। शहर के शितला गेट बाहर डारान सामुदायिक भवन के सामने वाले मार्ग पर स्थित पंडाल में मौहल्ला डारान युवा विकास समिति द्वारा मोहर्रम की दो तारीख के अवसर पर शनिवार को सालाना की तरह इस बार भी अखाड़े का आयोजन किया गया।
इस अखाड़े में तमाम बीकानेर के अखाड़ों के उस्ताद और खलीफा ने अपने अपने पठो के साथ लकड़ी बाना,बेटी,चकरी,लठ,पट्टा,ढाल और तलवारों से करतब दिखाए । इस अवसर पर मौहल्ला डारान के उस्ताद मौहम्मद हुसैन डार ने बताया कि समाज के सभी लोगों ने सहयोग दिया। अनवर अजमेरी ने अखाड़े के पंडाल में आये उस्तादों,पठो और मेहमानों का खैर मकदम किया।