Bikaner Live

राज्य स्तरीय स्कूली योग प्रतियोगिता का हुआ समापन
soni

राज्य स्तरीय स्कूली योग प्रतियोगिता का हुआ समापन
बीकानेर, 5 अक्टूबर। राज्य स्तरीय स्कूली योग प्रतियोगिता 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग बालक-बालिका का समापन समारोह श्रीडूंगरगढ़ में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत और विशिष्ट अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) श्री अनिल बोडा थे। अध्यक्षता स्कूल निदेशक श्री श्यामसुंदर स्वामी ने की।
बोड़ा ने बताया कि सात दिवसीय इस प्रतियोगिता में नागौर ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीती। जोधपुर ने दूसरा और उदयपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत मुकाबलों में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को अतिथियों ने पदक पहनाए। वहीं प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ट्रॉफियां प्रदान की गई।
विधायक श्री सारस्वत ने खिलाड़ियों को सकारात्मक खेल भावना से खेलने और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। योग गुरु भुवनेश पुरोहित और खेल प्रभारी रामेंद्र हर्ष ने प्रतियोगिता प्रतियोगिता के नियमों के बारे में बताया और प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।समापन अवसर पर ओमप्रकाश स्वामी, डीईओ कार्यालय से रामकुमार पुरोहित के साथ विशिष्ट जन शामिल रहे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज पूनिया और अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक चुग ने प्रतियोगिता का पर्यवेक्षण किया। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर शर्मा ने किया।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!