Bikaner Live

युवा उत्सव के तहत निकाली मतदाता जागरुकता रैली
soni

युवा उत्सव के तहत निकाली मतदाता जागरुकता रैली
बीकानेर, 23 नवंबर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में मंगलवार को निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में युवा उत्सव का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. जी. पी. सिंह ने मतदाता जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाए। रैली का नेतृत्व डॉ. मैना निर्वाण, डॉ. नंदिता सिंघवी, डॉ. साधना भंडारी, डॉ. सरिता स्वामी, वोटर मित्र मोहनलाल एवं कोमल देपावत ने किया। सुपरवाइजर विनीत खत्री सुपरवाइजर एवं देवेंद्र जाखड़ ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वोटर हेल्पलाइन एप के संबंध में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 73 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बीएलओ सुभाष चंद्र, नंदिता सिंघवी, डॉ. साधना भंडारी और डॉ. ललित वर्मा नेएप डाउनलोड करवाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत डॉ. साधना भंडारी के संयोजकत्व में आयोजित एकल नृत्य और गायन प्रतियोगिता में मतदान जागरुकता से संबंधित प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता में कोमल देपावत प्रथम, भावना पांड्या द्वितीय और वर्षा शर्मा तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल में डॉ. सुनीता गोयल व डॉ. सरिता स्वामी सम्मिलित थी। एकल गायन में प्रथम स्थान कोमल देपावत, द्वितीय स्थान विजय शर्मा व तृतीय स्थान गोपाल पंवार ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ. सुनीता गोयल व डॉ. अनिता गोयल ने निभाई। डॉ. सरिता स्वामी के संयोजकत्व में मतदान और युवा विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहनलाल, द्वितीय स्थान माधुरी व तृतीय स्थान गोपाल पंवार ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ अनिता गोयल और डॉ. अस्मां मसूद सम्मिलित थी।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!