पुलिस थाना खाजूवाला 18 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहीत 02 आरोपी गिरफ्तार > पुलिस थाना खाजुवाला द्वारा की गई कार्यवाही > पुलिस थाना खाजूवाला लगातार दुसरे दिन एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही > आरोपियों के कब्जे से 18 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जप्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार > आरोपीयो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज श्रीमान ओमप्रकाश महानिरीक्षक बीकानेर रेन्ज के द्वारा अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत , श्री योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन एवं श्री सुनिल कुमार अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर व श्रीमती अंजुम कायल आरपीएस वृताधिकारी खाजूवाला के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी खाजूवाला श्री अरविन्दसिह पुनि मय थाना टीम द्वारा आज दिनांक 23.02.22 को अभियुक्त 1. पुनमचन्द पुत्र अमरचन्द जाति विश्नोई उम्र 52 साल निवासी नम्बर 20 अम्बेडकर नगर खाजूवाला 2. शकुर खां उर्फ अमीन खां पुत्र नुरे खां जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी वार्ड नम्बर 13 एसबीआई बैंक के पास खाजूवाला को जगदम्बा कॉलेज रोड के पास से 18 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया प्रकरण दर्ज कर जाचं श्री महेश कुमार शीला पुनि थानाधिकारी पुगल को सुपुर्द की गयी पुलिस टीम – 1. अरविन्दसिंह शेखावत पुनि थानाधिकारी श्री किशोरसिह सउनि श्री अरविन्द कुमार यादव हैडकानि 55 श्री सुरेश कुमार कानि 1231 श्री अमरजीतसिह कानि 2129 , श्री सज्जन कुमार कानि 1367 श्री मंगल कानि डीआर 679 पुलिस थाना खाजूवाला