Bikaner Live

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दियातरा में किया खाद बीज विक्रय केंद्र का उद्घाटन
soni

बीकानेर, 20 मई। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा दियातरा में शुक्रवार को किसानों के लिए फसल उपयोगी खाद बीज केन्द्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर भाटी ने कहा कि दियातरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किसानों को फसल बढ़ाने और सुगम खेती हेतु खाद, बीज, पेप्टिसाइट लेने के लिए बीकानेर या अन्य दूरस्थ स्थान पर जाना पड़ता है। किसानों की इस दुविधा को दूर करने के लिए सहकारी समिति ने दियातरा में खाद,बीज क्रय केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाएं स्थापित की जा रही है ।हाल ही में बज्जू में उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इससे क्षेत्र में विद्युत वोल्टेज में सुधार आया है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग भूपेन्द्र ज्याणी और कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रामेदव मूंड ने की।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला प्रमुख पूर्णाराम चौहान, उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर, झंवर लाल सेठिया,जिला परिषद सदस्य मोहनदान, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी किशन सिंह भाटी, नटवरलाल गोदारा, बीठनोक सरपंच भैरू सिंह,प्रभु राम,कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति के समस्त संचालक मण्डल के सदस्य सहित पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group